गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति होंगे मुख्‍य अतिथि

नई दिल्ली।  इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय की ओर जानकारी दी गई कि गणतंत्र दिवस 2023 पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी विदेशी मेहमान होंगे।

दोनों देशों ने इसी साल राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है। पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिस्र यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात की थी।

इससे पहले, 2021 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई थी और जॉनसन ने भारत आने में असमर्थता जताई थी। कोरोनावायरस महामारी के चलते लगातार दो साल तक गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी नेता को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *