पंचकुला स्टाइल में बनेगा मोहान रोड टाउनशिप

लखनऊ। नए वर्ष में लखनऊ नए अंदाज में बसेगा। पंचकुला स्टाइल में 768 एकड़ की  मोहान रोड टाउनशिप को बसाया जाएगा। इसमें 40 और 60 मीटर की चौड़ी सड़कें होंगी। चौराहे खास तरीके से डिजाइन होंगे, जिससे बिना रुके ही लोग सिलिप रोड से जा सकेंगे। किसी भी घर का फ्रंट मुख्य सड़क की ओर नहीं खुलेगा, जिससे उसका व्यावसायिक इस्तेमाल न हो सके। टाउनशिप के हर सेक्टर में आम जरूरत के सामान की उपलब्धता के लिए व्यावसायिक केंद्र होंगे।

एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि टाउनशिप में दो लाख की आबादी के लिए 800 भूखंडों के अलावा अपार्टमेंट एवं ग्रुप हाउसेस भी होंगे। यहां 90, 112, 200, 300 एवं 400 वर्गमीटर के प्लॉटों का रेट चार हजार रुपये वर्गफीट होगा। एलआईजी के भूखंड अलग से बनेंगे। दस सेक्टर में आईएएस-आईपीएस, राजनेता, बैंक अधिकारी-कर्मी, इंजीनियर, डॉक्टर, कारोबारी, उद्यमी, पत्रकार, अधिवक्ता आदि के आवास होंगे। टाउनशिप के चौराहे से 30 मीटर पहले ही बाएं ओर जाने वालों के लिए कट होगा। इससे वे चौराहे पर रुके बिना ही गंतव्य को जा सकेंगे।

एसएस मोरलेज कंपनी को टाउनशिप का कंसलटेंट चुना गया। इसने पहले ओमेक्स के योजना को विकसित करने के दौरान ही इसका ले-आउट तैयार किया था। एलडीए ने एसएस मोरलेज को ही दोबारा कंसलटेंट नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई। कंपनी इस टाउनशिप पर होमवर्क कर चुकी है, जिसके लिए एलडीए 18 लाख रुपये का भुगतान भी कर चुका है। टाउनशिप 24 जनवरी को यूपी दिवस पर लॉन्च करने की तैयारी है।

100 एकड़ में बसेगी एजूकेशन सिटी :-
मोहान रोड टाउनशिप के अंदर 100 एकड़ में एजूकेशन सिटी को बसाया जाएगा। इसमें प्राइमरी, इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थाएं, कोचिंग सेंटर आदि होंगे। योजना में फायर सेंटर, पुलिस थाना, बैंक, उपकेंद्र, पोस्ट ऑफिस के लिए भूखंड आरक्षित होंगे।

350 करोड़ से बनेगा कन्वेंशन सेंटर :- 
सीएम योगी आदित्यनाथ का सपना साकार करने के लिए सीजी सिटी में 12.5 एकड़ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। 5000 लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर पर 350 करोड़ खर्च होंगे। एलडीए के इस प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई। शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद कन्वेंशन सेंटर विकसित करने की प्रक्रिया बढ़ेगी। इसमें पांच सितारा होटल के साथ सुख-सुविधा के सभी इंतजाम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *