यात्रा। नया साल आने वाला है। नववर्ष की शुरुआत वीकेंड से हो रही है, इसलिए कई लोग घूमने का विचार कर रहे होंगे। नए साल पर किसी खूबसूरत जगह पर नए साल का प्लान कर रहे होंगे। घूमने के लिए आपके पास बेहतर समय भी है। ऐसे में सर्दी का मौसम और उसपर से वीकेंड पर नए साल का जश्न घूमने के लिए सही मौका है। अब सवाल ये है नववर्ष पर ऐसी कौन सी जगह है, जहां कम समय और कम पैसों में घूम सकते हैं। सर्दी के मौसम में आप किसी कम बजट वाले हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के आसपास रहते हैं तो नए साल पर या कभी भी उत्तराखंड के इन हिल स्टेशन पर आसानी से पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड में ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां कुछ घंटों का सफर तय करके पहुंचा जा सकता है। यहां के नजारे किसी विदेशी जगह से कम नहीं, कम पैसों में आप किसी भी मौसम में यहां घूमने जा सकते हैं। तो आइए जानते है उत्तराखंड के सबसे सस्ते हिल स्टेशनो के बारें में।
लैंसडाउन :-
उत्तराखंड में लैंसडाउन नाम का हिल स्टेशन है। कम बजट में वीकेंड का लुत्फ उठाने के लिए लैंसडाउन बेहतर जगह है। यहां घूमने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन अगर आपको सुकून से वक्त बिताना है, परिवार या दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना है तो लैंसडाउन जाना सही फैसला हो सकता है। लैंसडाउन में ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। महज 5 हजार रुपये में आप आराम से दो रात और तीन दिन लैंसडाउन में ठहर सकते हैं।
अल्मोड़ा :-
उत्तराखंड के मशहूर और बेस्ट हिल स्टेशनों में अल्मोड़ा शामिल हैं। अल्मोड़ा कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा है। यह हिल स्टेशन चारों ओर से हिमालय के पहाड़ों से घिरा है। अल्मोड़ा में कई प्राचीन मंदिर हैं। वहीं यहां का जीरो प्वाइंट डियर पार्क सुकून के पल बिताने के लिए अच्छी जगह है।
ऋषिकेश :-
उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय हिल स्टेशनों में ऋषिकेश का नाम भी शामिल है। पूरे साल ऋषिकेश में सैलानी नजर आते हैं। भारत के साथ ही विदेश से भी लोग ऋषिकेश घूमने के लिए आते हैं। ऋषिकेश को आध्यात्म की नगरी, धर्म और योग का केंद्र भी माना जाता है। यहां कई ऐसे आश्रम हैं, जहां मुफ्त में ठहर सकते हैं। रोमांचक एक्टिविटी जैसे रिवर राफ्टिंग, बज्जी जंपिंग और कैंपिंग के लिए भी ऋषिकेश बेहतरीन जगह है। कम पैसों में आप यहां छुट्टियों का मजा लें सकते हैं।