नासा के वैज्ञानिकों को मिले दो बाह्यग्रह, जीवन होने की जगी उम्मीद

वाशिंगटन। नासा के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी उप‍लब्धि हासिल की है। नासा के वैज्ञानिकों को पहली बार दो ऐसे बाह्यग्रह मिले हैं, जिनमें भरपूर मात्रा में पानी उपलब्‍ध हो सकता है। पानी की उपलब्‍धता से यहां जीवन होने की भी संभावना है। केप्लर-138सी और केप्लर-138डी नाम के ये ग्रह लाल बौने तारे के पास स्थित हैं। ये ग्रह आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुना बड़े हैं। इन ग्रहों की पृथ्‍वी से दूरी 218 प्रकाश वर्ष है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, इनकी संरचना के अधिकांश हिस्से में तरल और वो भी पानी हो सकता है। केप्लर-138सी और केप्लर-138डी को हबल और स्पिट्जर टेलीस्कोप की मदद से खोजे गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है, पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावनाओं की तलाश में यह खोज महत्वपूर्ण हो सकती है।

इन ग्रहों पर पानी की उपस्थिति की खोज सीधे तौर पर नहीं की गई है। जब शोधकर्ताओं ने आकार और भार के ग्रहों के प्रतिमानों से तुलना की तो वे इस नतीजे पर पहुंचे कि इस ग्रह का करीब 50% हिस्सा ऐसे पदार्थ से बना है जो पत्थर से हल्का है, लेकिन हाइड्रोजन-हीलियम से भारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *