अब Netflix का पासवर्ड नहीं कर पायेंगे शेयर

टेक्‍नोलॉजी। यदि आप वेब सीरीज और मूवी देखने लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। अब नेटफ्लिक्स पर एक बार में केवल एक ही डिवाइस में लॉगिन किया जा सकेगा। दरअसल, भारत में एक नेटफ्लिक्स अकाउंट में कई यूजर्स लॉगिन कर लेते हैं, जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान होता है। अब कंपनी लॉगिन पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद करने वाली है।

वाशिंगटन जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix अगले साल यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने की अनुमति वापस लेने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी अचानक से इसे लागू करने की जगह धीरे-धीरे या स्टेप में नया नियम लागू कर सकती है। कंपनी का कहना है कि हालांकि, पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करना ग्राहकों के लिहाज से ठीक नहीं है, लेकिन इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है और कंपनी को बैकलैश से निपटना पड़ सकता है।  इसलिए  कंपनी अगले साल से नए नियम को लागू करने की तैयारी कर रही है। अब यूजर्स को Netflix यूज करने के लिए पासवर्ड शेयरिंग इकोसिस्टम से बाहर निकलना होगा। हालांकि, यूजर्स के पास अब भी पेड सब्सक्रिप्शन को बायपास करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

नेटफ्लिक्स के मासिक प्लान्स :-

भारत में नेटफ्लिक्स के मासिक प्लान की बात करें तो सबसे सस्ता मोबाइल प्लान आता है, इसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। वहीं, बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये प्रतिमाह है। नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड प्लान के सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपये प्रतिमाह देने होते हैं। वहीं कंपनी ने ग्लोबली एक विज्ञापन वाला प्लान भी लॉन्च किया है, यदि ये प्लान भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 99 रुपये हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *