<meta name="twitter:description" content="Tea Tree Oil for Skin Tags: बहुत से लोगों को मस्से या स्किन टैग्स की समस्या हो जाती है. ये मस्से अगर स्किन पर फैल जायें तो देखने में खराब लगते हैं. टी ट्री ऑयल के रोजाना इस्तेमाल से इन मस्सों को आसानी से हटाया जा सकता है. - know the use of tea tree oil to remove skin tags or warts easily at home in hindi">

मस्से को हटाने में कारगर है ये ऑयल

टिप्‍स। टी ट्री ऑयल भी अन्य एसेंशियल ऑयल की तरह है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन और बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाते है। टी ट्री ऑयल को चेहरे, बालों पर कई तरीके से यूज किया जाता है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं गर्दन, चेहरे, पीठ पर होने वाले मस्से को इसकी हेल्प से कैसे हटाया जाए। मस्से जिसे स्किन टैग्स या वॉर्ट्स भी कहा जाता है। ये स्किन टैग्स होते तो दर्द रहित हैं लेकिन ये धीरे-धीरे पूरे गले, पीठ या फिर हाथ तक फैल जाते हैं जो देखने में अच्छे नहीं लगते। इससे परेशान होने के बजाय टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से हटाया जा सकता है।

ऐसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल :-
-मस्से को हटाने के लिए सबसे पहला तरीका है ऑयल कंप्रेस। इसके लिए रुई के टुकड़े को टी ट्री ऑयल में भिगोकर मस्से पर लगा दें। अब उसपर कोई टेप या बैंडेज लगा दें जिससे कॉटन अपनी जगह से हटे नहीं। इसे रात भर के लिए लगा रहने दें। इस प्रक्रिया को रोज रात में तब तक करते रहे जब तक मस्सा झड़ के गिर न जाए। ध्यान रहे किसी भी प्रकार की इरिटेशन होने पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल ना करें।

-मस्से को हटाने के लिए दूसरा उपाय है टी ट्री ऑयल और सिरके का इस्‍तेमाल। इसके लिए सबसे पहले कॉटन में ऐपल साइडर विनेगर लें और उसपर कुछ ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल डाल लें। अब उस कॉटन को 15 मिनट मस्से पर लगा रहने दें और जब यह ड्राय हो जाए तो कॉटन को हटा दें। कुछ घंटों के बाद साबुन और पानी की सहायता से क्लीन कर सकते हैं। इस टिप्स को एक दिन में 2 या 3 बार किया जा सकता है। वैसे इस दौरान ध्यान रखें कि ये मिश्रण आंख या आंखों के आसपास ना लगने दें।

-टी ट्री ऑयल को सीधे स्किन पर डायरेक्ट अप्लाई करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल हमेशा किसी ना किसी ऑयल जैसे कोकोनट ऑयल, या जोजोबा ऑयल में मिलाकर लगाया जा सकता है। त्वचा पर हुए मस्से को हटाने के लिए 1 चम्मच कैरियर ऑयल में 3-4 बूंदें टी ट्री ऑयल लें और फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें। जब दोनो ऑयल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तब इसे मस्से पर लगायें। आप इस प्रक्रिया को एक दिन में दो बार कर सकते हैं और इसे तबतक फॉलो कर सकते हैं जबतक मस्सा सूख कर त्वचा से अलग ना हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *