KVS में भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका कल

नौकरी।  केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया है। कई दिनों से चल रही आवेदन प्रक्रिया का 26 दिसंबर आखिरी दिन था। लेकिन इसे अब बढ़ाकर 02 जनवरी कर दिया गया है। जो कल समाप्त हो रही है।

ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, TGT और PGT, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के अलावा नॉन टीचिंग के कई पदों पर की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना सकते हैं। केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू है। केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 02 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा:-

टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। जबकि पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट दी जाएगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां:-

 पद पदों की संख्या
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)  3176 पद
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी)  702 पद
पीआरटी (संगीत)  303 पद
वाइस प्रिंसिपल   203 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी)   322  पद
लाइब्रेरियन   355 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ)   156 पद
प्रिंसिपल  239 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II     54 पद
असिस्टेंट कमिशनर    52 पद
हिन्दी ट्रांसलेटर      11 पद
वित्त अधिकारी      06 पद
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)       02 पद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *