जनवरी में आईआरसीटीसी करा रहा सस्ती विदेश यात्रा

यात्रा। अगर आप घूमने के शौकीन है और वर्ष 2023 में किसी रोमांचक और मजेदार सफर पर जाने की योजना है तो तैयारियां शुरू कर दें। घूमने का शौक रखने वाले विदेश ट्रिप पर भी जाना चाहते हैं, हालांकि अक्सर लोगों को लगता है कि अपने देश से दूर किसी बाहरी देश की सैर करने के लिए अधिक व्यय करना पड़ता होगा। अगर आपको लगता है कि विदेशी ट्रिप के लिए पासपोर्ट, वीजा, उस देश की भाषा की जानकारी और अधिक पैसों की जरूरत हो सकती है, तो आप गलत हैं।

कई ऐसे देश है, जहां घूमने के लिए आपको भारतीय पर्यटन स्थलों या शहरों से भी कम पैसे व्यय करने पड़ते हैं। पासपोर्ट और वीजा की भी दिक्कत नहीं होती। साल 2023 में विदेश यात्रा के सपने को पूरा करने के लिए इस वर्ष पहली विदेश यात्रा के लिए निकलें। नए साल में आईआरसीटीसी सस्ती विदेश यात्रा पर ले जा रहा है। जानें टूर पैकेज की पूरी जानकारी।

कितने दिन का टूर पैकेज

अहमदाबाद से नेपाल का टूर पैकेज पांच रातों और छह दिनों का है। इसमें अहमदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से काठमांडू तक आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।

वहीं इंदौर से नेपाल के टूर पैकेज की अवधि पांच रात और छह दिन की है। इस ट्रिप में इंदौर से दिल्ली और दिल्ली से काठमांडू के लिए हवाई सुविधा मिलेगी।

यात्रा की शुरुआत :-
दोनों ही टूर पैकेज में आपको दिल्ली एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट तक हवाई सुविधा के जरिए ले जाया जाएगा। अहमदाबाद वाले टूर पैकेज में 21 जनवरी 2023 को फ्लाइट ले सकते हैं। इंदौर टूर पैकेज को बुक करने पर 23 जनवरी से सफर की शुरुआत होगी।

नेपाल के पर्यटन स्थल :-
इन दोनों टूर पैकेज में यात्रियों को आईआरसीटीसी काठमांडू एयरपोर्ट से होटल ले जाया जाएगा। स्थानीय पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर, पटान, भक्तपुर दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर, स्वयंभूनाथ स्तूप घूम सकेंगे। उसके बाद पोखरा और मनोकामना मंदिर, सारंगकोट, बियाबानी मंदिर, डेविल फॉल, गुप्तेश्वर महादेव की गुफा आदि घूम सकते हैं।

टूर पैकेज का खर्च :-
इस टूर पैकेज में आपको काठमांडू जाने और वापसी का फ्लाइट टिकट, पांच रातों के लिए होटल में कमरा, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, घूमने के लिए स्थानीय गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। अहमदाबाद से काठमांडू के  21 से 26 जनवरी वाले टूर पैकेज का खर्च तीन लोगों में 36400 है। अगर कपल जा रहा है तो 36800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।

वहीं इंदौर से नेपाल वाले टूर पैकेज का खर्च तीन लोगों में 42310 रुपये प्रति व्यक्ति और कपल के लिए 42600 रुपये है। दोनों टूर पैकेज के लिए भारतीय यात्री के पास पासपोर्ट या वोटर आई कार्ड होना जरूरी है। बच्चा है तो जन्म प्रमाणपत्र और स्कूल आईडी कार्ड होना आवश्‍यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *