प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पहुंचे पीएम मोदी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। सोमवार को इस सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे। तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं।

ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल पहुंचे पीएम मोदी, लगे मोदी-मोदी के नारे:-
पीएम मोदी इंदौर पहुंच गए हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उनका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोदी के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचते ही प्रवासी भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। उनका दस बजे का कार्यक्रम था। ठंड और कोहरे की वजह से डेढ़ घंटे देरी से इंदौर पहुंचे। साढ़े ग्यारह बजे वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए।

पीएम मोदी यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके स्वागत में मराठी स्टाइल में ढोल-नगाड़े बजे। इस दौरान ढोल बजाती एक बच्ची आकर्षण का केंद्र बनी। इससे पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के शामिल हो रहे हैं। इसे देखते हुए बापट चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को सील कर दिया गया है। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। मोदी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। पीएम मोदी चार घंटे शहर में रहेंगे। प्रवासी भारतीयों के साथ भोजन भी करेंगे। इसमें करीब 102 मेहमानों के शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *