फैशन। आजकल हर कोई ट्रेंड के हिसाब से स्टाइलिश दिखना चाहता है। लेकिन कई तरह के आउटफिट ऐसे होते हैं जो देखने में तो साधारण से लगते हैं लेकिन उन्हें संभालना बहुत मुश्किल होता है। खासकर जब बात आती है वेस्टर्न लुक की तो इसे कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। वेस्टर्न आउटफिट के ट्रेंड और इसे पहनने के तरीके को जानने के लिए लोग बॉलीवुड की एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं।
अगर बात करें पॉवर लुक की तो यामी गौतम को इस मामले में स्टाइल आइकॉन कहा जा सकता है। हाल ही के दिनों में उन्होंने अपने कई ऐसे लुक्स की फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें पहन कर आप भी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस को ऑफिस से लेकर किसी पार्टी तक के लिए पहना जा सकता है। इसको कैरी करने से आपका अंदाज भी अलग और अट्रैक्टिव दिखाई देगा।
शॉर्ट ड्रेस :-
यदि आप किसी पार्टी या ऑफिस में शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो यामी गौतम के इस लुक को ट्राई कर हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में आसानी से 1500 से 2000 तक में मिल जाएगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अगर आप वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल कैरी करेंगी तो ये आपको काफी बोल्ड दिखने में मदद करेगा। वहीं अगर मेकअप की बात करें तो इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप ही बेहतर लगेगा।
जींस- टॉप :-
आज-कल बॉयफ्रेंड्स जींस पहनने का काफी चलन है। यामी ने भी कुछ समय पहले इस तरह की जींस को कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने येलो और व्हाइट रंग की टॉप भी पहनी थी। ऑफिस के हिसाब से ये ऐक ऐसा लुक है जिसे कैरी करके आप स्मार्ट लग सकती हैं। इस लुक के साथ वेवी हेयर बहुत अच्छे लगेंगे।
को-ऑर्ड सेट :-
ऑफिस के लिए आप यामी गौतम द्वारा कैरी किए हुए इस को-ऑर्ड सेट लुक को फॉलो कर सकती है। इस तरह के को-ऑर्ड सेट आपको बाजार मे आसानी से 1000 से 1500 रुपए में मिल जाएंगे। इसके साथ मेसी पोनीटेल आपको पूरा बॉस लेडी लुक देगी।
फॉर्मल ड्रेस :-
यामी गौतम के फॉर्मल लुक को देखकर इससे नजर हटाना काफी मुश्किल है। ड्रेस वर्ल्ड ऑफ असरा द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस से मिलती जुलती ड्रेस आपको 1000 से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ लेदर बूट या फिर ब्लैक रंग के सैंडिल्स भी काफी बेहतर लगेंगे। लुक को पूरा करने के लिए आप इसके साथ गोल्डन रंग के हुप्स डिजाइन के ईयररिंग पहन सकती हैं।