टेक्नोलॉजी। स्मार्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली डिजिटल पैड पिछले कुछ महीने से काफी ट्रेंड में है। इन स्मार्ट पैड से बच्चे पढ़ाई, डूडल या ड्राइंग कर सकते हैं। साथ ही आप इसे अपने वर्क डेस्क के लिए भी खरीद सकते है। यह आपको नोट्स बनाने या अपने क्रिएटिव आइडियाज को तुरंत नोट करने में मदद करेगा।
भारत में डिजिटल एवं पोर्टेबल गैजेट्स बनाने वाली जानी-मानी कंपनी पोर्टोनिक्स ने एक स्मार्ट डिजिटल पैड Ruffpad 15M पेश किया है। यह सीरीज में सबसे बड़ा री-राइटेबल पैड है। बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्ट पैड्स के विपरीत इसमें 15 इंच की बड़ी कलर्ड LED डिस्प्ले है और यह स्लीक पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके अपने नोट्स को सेव भी कर सकते हैं।
Portronics Ruffpad 15M, 6.6mm पतला है और इसका कुल वजन 340 ग्राम है। यह 15 इंच के LED डिस्प्ले के साथ आता है, जो अपने वाइब्रेन्ट कलर्स के साथ आपकी क्रिएटिविटी को और भी मेदार बना देगा। यह आपको राइटिंग/ ड्राइंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। पैड 3 वी यूजर-रिप्लेसेबल कॉयन बैटरी के साथ आता है, हालांकि आपको कई महीनों तक बैटरी को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसमें सामने की ओर एक वन-टैप बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप लिखे गए नोट्स को मिटा सकते हैं। इसके अलावा रियर पर एक स्मार्ट लॉक स्विच हे, जो एक्सीडेंटल इरेजिग नहीं होने देता। आप Ruffpad app के जिरिए अपने काम को आसानी से स्मार्टफोन पर सेव कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
Portronics Ruffpad 15M को 1,399 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया गया है, हालांकि इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इसकी बिक्री Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com तथा देशभर में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स से हो रही है।