इन एप्स को भूलकर भी मोबाइल में न करें इंस्टॉल

टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स। आपको किसी से वॉयस या वीडियो कॉल पर बात करनी है, कोई गेम खेलना है, इंटरनेट पर कुछ सर्च करना है, सोशल मीडिया पर समय बिताना है, घर बैठे खरीदारी करनी है, आदि, ऐसे ही नाजाने कितने काम आप सिर्फ अपने मोबाइल से कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट और वो संबंधित एप होना चाहिए जो आपको काम करना है। यहां ये भी देखने को मिलता है कि कई लोग बिना जांचे-परखे कई ऐसी एप को भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं जो असल में फ्रॉड होती हैं क्योंकि ये आपकी नाक के नीचे से आपके बैंक खाते को खाली कर सकती हैं। इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि कौन सी ये एप हैं, जिन्हें आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने से बचना है। तो आइए इसके बारे में जानें।

नंबर 1.

अपने स्मार्टफोन में अलग से एंटी वायरस एप को इंस्टॉल करने की गलती न करें। कई लोग मुफ्त के एंटी वायरस के चक्कर में ऐसी एप को इंस्टॉल कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें, क्योंकि ये एप आपके मोबाइल से डाटा चुराकर आपको चपत लगा सकती है।

नंबर 2.

कभी भी मोबाइल में अलग से कोई फ्लैश लाइट या टॉर्च वाली एप इंस्टॉल न करें। कई अलग से फीचर के कारण लोग ऐसा कर लेते हैं पर इनसे बचें। ऐसा माना जाता है कि इस तरह के एप मोबाइल यूजर्स की पर्सनल और गोपनीय जानकारी चुरा सकते हैं।

नंबर 3.

कई लोग अपने मोबाइल में अलग से कीबोर्ड वाली एप इंस्टॉल कर लेते हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से ऐसा नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि टाइपिंग के दौरान ऐसी फर्जी एप यूजर का पासवर्ड तक चुरा सकती है, फिर चाहे वो बैंकिंग पासवर्ड क्यों न हो। इसलिए इन्हें मोबाइल में इंस्टॉल करने से बचना चाहिए।

नंबर 4.

कई मोबाइल एप ऐसी होती हैं, जो दावा करती हैं कि वो आपके मोबाइल को क्लीन करके कैशे और जंक फाइल को हटा देगी आदि। पर इसमें कई एप फर्जी भी होती हैं, जो आपसे परमिशन लेकर आपको चपत लगाने का काम कर सकती हैं। इसलिए इनसे बचें और मोबाइल में पहले से मौजूद क्लीनर का इस्तेमाल करके मोबाइल को क्लीन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *