मधुमेह रोगियों के लिए बड़ी राहत, रोज-रोज इंसुलिन के झंझट से मिल सकता है छुटकारा

नई दिल्ली। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को मधुमेह है तो आपके लिए ये खबर काम की है। जल्द ही डायबिटीज के मरीजों को रोज-रोज इंसुलिन के झंझट से छुटकारा मिल सकता है। इंसुलिन बनाने वाली कंपनी नोवो नोर्डिस्क ने दावा किया है कि जल्द ही हफ्ते में एक बार लिया जाने वाला इंसुलिन लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में इसे साल 2025 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च करने की तैयारी है। अगर ऐसा होता है तो ये मधुमेह रोगियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी। यह जानकारी एक न्यूज चैनल से बातचीत में कंपनी के डायरेक्टर जॉन सी डॉबर ने दी।

भारत में 50 लाख लोग इंसुलिन पर निर्भर:-
हफ्ते में एक बार लिया जाने वाला इंसुलिन भारत के लाखों मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक आंकड़े के अनुसार, देश में अभी 7.7 करोड़ से अधिक मधुमेह हैं और इनमें से 50 लाख रोगी ऐसे हैं, जो इंसुलिन पर निर्भर हैं। नोवो नोर्डिस्क कंपनी के डायरेक्टर जॉन सी डॉबर ने कहा, ‘हम इस नए इंसुलिन के टेस्ट के सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। इसे भारतीय मरीजों को देखते हुए ही तैयार किया जा रहा है। इस टेस्ट का सबसे बड़ा केंद्र भी भारत रहा है। कंपनी अभी 27 साइट्स पर टेस्ट कर रही है और इसमें भारत के 217 लोगों को शामिल किया गया है।

नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रांत श्रोत्रिय ने कहा कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो 2025 की दूसरी तिमाही तक प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा, ‘वैश्विक या अमेरिकी बाजार और भारत में उत्पाद के लॉन्च के बीच आम तौर पर नौ महीने से एक वर्ष का अंतर होता है। वह समय जो भारत की नियामक प्रक्रियाओं द्वारा लिया जाता है। अन्यथा, भारत हमारी वैश्विक योजनाओं का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। आखिरकार, मैं एक भारतीय हूं और मैं कंपनी का सर्वश्रेष्ठ भारत लाऊंगा।’

डायरेक्‍टर विक्रांत श्रोत्रिय ने आगे कहा कि कंपनी विलंबित विकास का इलाज करने के उद्देश्य से सप्ताह में एक बार ग्रोथ हार्मोन लॉन्च करने की भी उम्मीद कर रही है। आज, विकास हार्मोन दिन में एक बार होता है लेकिन हम सप्ताह में एक बार इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *