मेघालय। मेघालय की साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गारो हिल्स के डालु में मेघालय सरकार पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री शाह ने कहा, असम, केंद्र सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। लेकिन, ये सुविधाएं सिर्फ असम के लिए ही नहीं बल्कि मेघालय के लिए भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेघालय के मुख्यमंत्री यहां के लोगों को केंद्र की सुविधाओं का लाभ नहीं उठाने दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, यदि आप राज्य का विकास करना चाहते हैं और सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां की सरकार को बदलें। भाजपा को वोट दें और उसके उम्मीदवार को जिताएं। केंद्र सरकार की ओर से सभी सुविधाएं सभी को दी जाएंगी।
गृहमंत्री शाह ने कहा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर में लोगों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है। लेकिन मेघालय में भ्रष्टाचार के बिना कोई सरकारी नौकरी नहीं है। हमने उत्तर-पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन यहां कोई उचित राजमार्ग नहीं बनाया गया।
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा, मुकुल संगमा और कोनराड संगमा ने गारो हिल्स के लोगों का वोट लेकर सरकार बनाई लेकिन गारो हिल्स का विकास नहीं किया। मेघालय के अंदर भ्रष्टाचार कम करने के लिए, विकास करने के लिए भाजपा की सरकार बननी चाहिए।
उन्होंने कहा, भाजपा ने जहां-जहां सरकार बनाई, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार समाप्त किया। मेघालय में भी भाजपा सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर, गरीबों को नौकरी देने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा, मेघालय में कई वर्षों से दो परिवारों का राज रहा है। कई वर्षों तक मुकुल संगमा ने राज किया और कई वर्षों तक कोनराड संगमा ने राज किया। दोनों परिवारों ने भ्रष्टाचार कर मेघालय के गरीबों का पैसा खाया है। अब दोनों परिवारों से मेघालय को मुक्ति दिलाने का समय आ चुका है।