नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब हिंदू तीर्थ यात्रियों की तरह सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। भारतीय रेलवे की खानपान सेवा आईआरसीटीसी के जरिये संचालित होने वाली गुरुकृपा ट्रेन पांच अप्रैल को लखनऊ से रवाना होगी। यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारों और पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार स्थित पांच तख्तों का भ्रमण कराएगी। इसका पहला पड़ाव केसगढ़ साहिब होगा। इसके बाद वह आनंदपुर साहिब जाएगी। 10 रात और 11 दिन की यात्रा करने वाली इस ट्रेन में कुल 678 यात्री सवार हो सकते हैं।