नॉर्थ-ईस्ट को कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं: पीएम मोदी

नागालैंड। पीएम मोदी ने आज नागालैंड के दीमापुर में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी। जबकि BJP की सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। सरकार का पैसा जनता तक नहीं बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था। हमारा यह प्रयास है कि दिल की दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पॉलिसी रही है- ‘वोट लो और भूल जाओ।’ कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी राजनीति में नागालैंड की स्थिरता और समृद्धि को कभी भी महत्व नहीं दिया। पीएम मोदी ने आज दीमापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि ‘नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर चल रही है। यहां BJP-NDPP सरकार के लिए इतना समर्थन आज इसलिए मिल रहा है क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास का संकल्प लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि वे नागालैंड की सांस्कृतिक विविधता से हमेशा प्रभावित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *