होली पर बच्चों के सेफ्टी के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पैरेंटिंग। बच्चे होली का इंतजार बेसब्री से करते हैं। होली आते ही बच्चे पैरेंट्स से रंग खेलने की जिद करने लगते हैं। अगर आपका बच्चा भी होली खेलने की जिद कर रहा है, तो आपके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत ज्‍यादा आवश्‍यक हो जाता है। दरअसल, पैरेंट्स अक्सर होली के पर्व पर बच्चों की सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं। होली के रंग बच्चों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं होली पर बच्चों के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बिना किसी चिंता के बच्चों के साथ होली को जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

बच्चों के आसपास रहें :

होली के दिन बच्चों को अकेला छोड़ने की भूल बिल्कुल ना करें। ऐसे में होली खेलते समय बच्चों को चोट लग सकती है। साथ ही बच्चे पानी के ड्रम में भी गिर सकते हैं, इसलिए होली के दौरान बच्चों के आसपास रहें और उन पर नजर रखने की भी पूरी कोशिश करें।

सिंथेटिक रंगों से बचें :

बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में केमिकल युक्त सिंथेटिक कलर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए होली पर बच्चों को नेचुरल और हर्बल कलर ही लाकर दें, जिससे बच्चे पूरी तरह से सेफ रहेंगे।

गुब्बारों से खेलने को मना करें :

होली के दिन अधिकतर बच्चे पानी वाले गुब्बारों से खेलना पसंद करते हैं। लेकिन वॉटर बैलून बच्चों की त्वचा पर जोर से लगते हैं। साथ ही इससे बच्चों की आंख और कान में पानी जाने का भी खतरा रहता है। इसलिए बच्चों को पानी के गुब्बारे मारने से मना करें।

पिचकारी का सही यूज करना बताएं :

होली के दिन बच्चे पिचकारी में पानी भरकर एक दूसरे को मारते हैं। ऐसे में बच्चों को पिचकारी का सही तरीके से इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दें। जिससे बच्चे किसी की आंख, नाक या कान में पानी नहीं मारेंगे और सेफ्टी के साथ होली खेल सकेंगे।

पूरे कपड़े पहनाएं :

होली के दिन बच्चों को फुल पैंट और फुल स्लीव्स शर्ट पहनाएं। जिससे होली के रंग बच्चों की त्वचा पर ज्यादा असर नहीं करेंगे। साथ ही बच्चे धूप से भी काफी हद तक बच सकेंगे

सही तरह से रंग लगाएं :

होली के दिन लोग अक्सर एक दूसरे को जबरदस्ती रंग लगाते हैं। ऐसे में कलर बच्चों के मुंह या आंख में भी जा सकता है. इसलिए होली पर बच्चों को आराम से रंग लगाएं। साथ ही बच्चों को भी आपस में सेफ्टी के साथ कलर का इस्तेमाल करने की सलाह दें।

त्वचा पर लगाएं ऑयल :

होली खेलने से पहले आप बच्चों की त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही होली के एक दिन पहले बच्चों के बालों में भी तेल लगा दें। इससे बच्चों की त्वचा और बालों पर लगा रंग आसानी से छूट जाएगा और बच्चे भी कलर के कैमिकल से सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *