वाराणसी। वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात जीआरपी ने एक करोड़ रुपये नगद के साथ झारखंड के दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों युवक रुपयों से जुड़े कागजात नहीं दिखा सके। जीआरपी की सूचना पर पहुंचे आयकर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
बीती रात कैंट रेलवे स्टेशन पर होली के मद्देनजर जांच अभियान चलाया जा रहा था। देहरादून एक्सप्रेस से जाने के लिए दो व्यक्ति स्टेशन पहुंचे। संदेह होने पर जीआरपी ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। उनमें से एक युवक ने पुलिस पर धौंस जमाने की भी कोशिश की। पुलिस उन्हें थाने ले आई। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से ढाई-ढाई लाख के 40 बंडल में 50-50 लाख रुपये मिले। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि दोनों झारखंड के खाटू श्याम ट्रेडर्स के रुपये लेने बनारस आए थे। यहां पर उन्हें किसी आदमी से ये रुपये लेने थे।
मलदहिया पर उक्त व्यक्ति ने उन्हें यह रुपये दिए। इसे लेकर वे धनबाद रवाना होने वाले थे। इसके पहले ही जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाने पहुंची है और दोनों से पूछताछ कर रही है। सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह के मुताबिक, पकड़े गए दोनों युवकों में से एक ने अपना नाम सुबोध कुमार चौधरी और अभिषेक कुमार सिन्हा बताया है। दोनों धनबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये हैं। रुपये से जुड़े कागजात मांगने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारी समीर कुमार श्रीवास्तव और दिलीप कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाने पहुंचकर दोनों से पूछताछ कर रही है।