नई दिल्लीं। होली के अवसर पर आज दिल्ली में डीटीसी बस और मेट्रो रेल सेवाएं दोपहर बाद शुरू होंगी। डीटीसी और DMRC ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। DMRC के अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार को गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत अन्य सभी मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी।
सभी टर्मिनल स्टेशनों से पहली ट्रेन दोपहर 2:30 बजे चलेगी और उसके बाद रात तक मेट्रो सेवा सामान्य टाइमिंग के अनुसार जारी रहगी। हालांकि ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी जरूर कुछ कम रहेगी। मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर 2:30 बजे के बाद ही शुरू की जाएगी।
यलो लाइन पर यहां दिनभर बाधित रहेगी सेवा…
होली के मौके पर बुधवार दोपहर 2:30 बजे से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। लेकिन यलो लाइन पर राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय के बीच के हिस्से में रख-रखाव की वजह से मेट्रो का परिचालन रात तक बंद रहेगा। सिटी सेंटर से चलने वाले यात्री केन्द्रीय सचिवालय तक ही यात्रा कर सकेंगे।
दूसरे छोर समयपुर बादली से सफर करने वाले यात्री बुधवार को राजीव चौक तक ही सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
यलो लाइन पर यात्री करने वाले राजीव चौक या केंद्रीय सचिवालय से आगे की यात्रा के लिए स्टेशन पर उतरकर ब्लू या वायलेट लाइन का इस्तेमाल कर आगे की यात्रा जारी रख सकते हैं।
कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच सीधे यात्रा करने के लिए वायलेट लाइन का उपयोग किया जा सकेगा। ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले मंडी हाउस से वायलेट लाइन की मेट्रो से केंद्रीय सचिवालय तक पहुंचकर येलो लाइन पर आगे की यात्रा कर सकते हैं।
डीटीसी भी दोपहर बाद:- वहीं डीटीसी मुख्यालय से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि बुधवार को बस सेवाएं दोपहर 2 बजे तक स्थगित रहेंगी। सभी रूटों पर बसें दोपहर 2 बजे से चलनी शुरू होंगी। चूंकि इस दिन ट्रैफिक लोड भी कम ही रहने की संभावना है। इसलिए केवल 25 फीसदी बसों को ही यात्री सेवा में उतारा जाएगा और शाम की शिफ्ट में भी कुछ चुनिंदा रूटों पर ही बसें चलाई जाएंगी। क्लस्टर बसें भी दोपहर 2 बजे के बाद ही चलनी शुरू होंगी।