Happy Holi 2023 Wishes: रंगों से भरे त्योहार होली का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था। आपका ये इंतजार खत्म हुआ। आज (8 मार्च) को देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ लोग होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में होली प्रमुख फेस्टिवल में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
होली पर बच्चे हों या बड़े, हर कोई एक-दूसरे को लाल, गुलाबी, हरे, नीले, पीले रंगों में सराबोर कर देने का मौका ढूंढते रहते हैं। होली के त्योहार में कुछ ऐसी बात होती कि इस दिन लोग गिले-शिकवे, जात-पात भूलकर एक-दूसरे के गले लगकर इस त्योहार को झूमकर एंजॉय करते हैं।
अब होली उन देशों में भी मनाई जाने लगी है, जहां भारतीय रहते हैं। ऐसे में आप दूर रह रहे अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों को डिजिटली होली पर बधाई संदेश भेज सकते हैं। होली के दिन अपनों को वीडियो कॉल करके या फिर व्हॉट्सएप,
फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। आपको भी यदि कुछ ऐसे ही शानदार विशेज कोट्स, स्टेटस के लिए टेक्स्ट, फोटो, वॉलपेपर, मैसेजेज की तलाश है, तो यहां डालें एक नजर। इन संदेशों को अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों, दोस्तों को भेजकर कहें हैप्पी होली।
होली पर भेजें ये शुभकामना संदेश:-
चारों तरफ वसंत ऋतु की आई है बहार
चली पिचकारी, उड़ा है रंग-बिरंगा गुलाल,
आसमान से बरसे रंग लाल, नीले, हरे, पीले.
आप सभी को हैप्पी होली !
कान्हा की पिचकारी और राधा का रंग
आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी
इस रंग का है ना कोई जात-पात और ना ही कोई बोली.
आपको होली की ढेरों शुभकामनाएं !
आया रंगों का त्योहार है
आप ना हुए लाल, पीले, नीले
तो फिर आपकी जिंदगी बेरंग है.
रंग लगाना तो इतना पक्का
जैसे कि तू मेरा पक्का यार है…
होली की ढेरों बधाइयां!
यही मेरी दिल से दुआ है
फागुन का ये रंगीन उत्सव
आप सभी के जीवन में लाए ढेरों खुशियां.
होली की ढेरों शुभकामनाएं!
जिंदगी की सारी खुशियां आपको मिल जाए
होली के रंग-गुलाल आपके ऊपर बरस जाएं,
आप सभी को हैप्पी होली !