पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया। इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद रहे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही जानकारी दी थी कि परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 31 मार्च को जरूर जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में रुमान असलम ने बिहार टॉप किया है। उन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अगर शीर्ष तीन मेरिट की बात करें तो यहां लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। शीर्ष तीन पायदान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है। बिहार बोर्ड 2023 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर करीब 20 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इससे पहले बीते साल टॉप 10 में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों ने जगह बनाई थी। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करते हुए कहा कि रिजल्ट में बेटियों ने बेटों का जबरदस्त टक्कर दी है। उन्होंने बताया कि ओवरऑल रिजल्ट 81.04 फीसदी रहा है। यह पिछले साल के परिणाम से बेहतर है।
बिहार बोर्ड रिजल्ट एक नजर में
इस बार बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 657 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।इन परीक्षार्थियों में 7,90,620 छात्र व 8,19,737 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से कुल 6,61,570 छात्र और 6,43,636 छात्राएं पास हुई हैं।
फोन पर ऐसे पाएं रिजल्ट
एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें।
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।
इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपको मैट्रिक परीक्षा परिणाम मिल जाएगा।