नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा में सक्रिय कई गैंगस्टर के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की बड़ी कार्रवाई होने वाली है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी कई गैंगस्टर की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को तलाशा कर रही है। एनआईए द्वारा पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को खत लिखा गया। जिसमें कई गैंगस्टर से संबंधित अवैध प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई। उन मामलों की तफ्तीश के बाद एनआईए अवैध तरीके से अर्जित प्रॉपर्टी को जब्त करेगी। एनआईए दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के करीब पांच दर्जन बड़े गैंगस्टर के खिलाफ उसकी अवैध तौर पर अर्जित चल और अचल संपत्ति सहित उसके सहयोगियों से जुड़े कनेक्शन को खंगालने में जुटी। सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर जिले में गैंगस्टर और आतंकवादियों से संबंधित 12 से अधिक अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही अमृतसर, तरनतारन में करीब एक दर्जन के साथ ही गुरदासपुर, मोहाली, होशियारपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, कपूरथला सहित कई इलाकों में गैंगस्टर और आतंकवादियों की अवैध संपतियों को खंगाला गया, जिसकी जानकारी औपचारिक तौर पर एनआईए से साझा किया जाएगा।