NPCIL में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 325 पदों पर होगी भर्ती

भर्ती।  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर हैं यदि आपके पास  एनपीसीआईएल संबंधित डिसिप्लिन में में बीई / बीटेक डिग्री के साथ वैध GATE 2021/2022/2023 स्कोर है, तो आपके पास भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम के अंतरगत एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन कर लाभ लें सकते है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले ही इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 5 से 17 जून 2023 तक संभावित रूप से आयोजित किए जाएंगे। NPCIL भर्ती के अंतरगत कुल 325 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी  पाना चाहते हैं, वे उम्‍मीदवार इसके बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

 

याद रखने वाली तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 11 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल

पदों की संख्‍या
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी -325
मैकेनिकल- 123
केमिकल- 50
विद्युत- 57
इलेक्ट्रॉनिक्स- 25
इंस्ट्रुमेंटेशन- 25
सिविल- 45

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित डिसिप्लिन में बीई / बीटेक डिग्री और वैलिड GATE 2021/2022/2023 स्कोर होना चाहिए।

मिलने वाली सैलरी
मासिक वजीफा- 55,000 रुपये
वन टाइम बुक अलाउंस- 18,000 रुपये
ट्रेनिंग पूरा होने पर लेवल 10 मैट्रिक्स के अनुसार- 56,100 प्रति माह

आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 28 अप्रैल 2023 तक अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष वर्ष होनी चाहिए। साथ ही श्रेणीवार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *