नई दिल्ली। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है। सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है। इसी कड़ी में बरेली मंडल में मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सात मई को बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभाओ को संबोधित करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली मंडल में सात मई को सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा बदायूं में होगी। वह वहां गांधी ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी रविवार को पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह कार द्वारा गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां सुबह 11 बजे उनकी जनसभा प्रस्तावित है। जनसभा के बाद कार से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे, वहां से शाहजहांपुर रवाना होंगे।
बता दें कि शाहजहांपुर में जनसभा के बाद दोपहर 3:50 बजे मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पहुंचेंगे। दोपहर 4:35 बजे जनसभा को संबोधित करने के बाद कार से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। शाम 4:45 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से बरेली एयरपोर्ट फिर यहां से विशेष वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।