एजुकेशन। सरकारी परीक्षा निदेशालय, आंध्र प्रदेश की ओर से AP SSC रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी की छह मई, 2023 को कर दी गई है। आंध्र प्रदेश कक्षा 10वीं के परिणाम सुबह 11.25 बजे घोषित किए गए। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसई एपी की आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट के आंकड़े चेक करें
· पंजीकृत छात्रों की संख्या: 6,64,152
· उपस्थित छात्रों की संख्या: 6,09,081
· कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 72.26%
· लड़कियों का पास प्रतिशत: 75.38%
· लड़कों का पास प्रतिशत – 69.27%
AP SSC 10वीं के रिजल्ट में लड़किया रहीं आगे
AP SSC के रिजल्ट में लड़कियों ने 75.38 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, इस वर्ष 69.27 फीसदी लड़के एसएससी की परीक्षा पास करने में सफल रहे।