<meta name="keywords" content="Pm modi rajasthan visit, rajasthan news in hindi, udaipur, pm narendra modi, ashok ghelot, vande bharat express, udaipur railway station">

नाथद्वारा में बोले पीएम मोदी- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लोगों का जीवन बनाता है आसान

राजस्‍थान। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम मोदी सबसे पहले उदयापुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। फिर पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री व सांसद मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में सीएम गहलोत को मेरे मित्र अशोक गहलोत कहकर संबोधित किया।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथजी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। उन्‍होंने कहा कि अगर पहले पर्याप्त मेडिकल कॉलेज बन जाते तो हमें डॉक्टरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता, हर घर को पानी मिलता तो हमें 3.5 लाख करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन शुरू नहीं करना पड़ता।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे होते हैं कि उन्हें देश में कुछ भी अच्छा होता दिखाई नहीं देता। उन्हें केवल विवाद पैदा करना पसंद है। आपने कुछ लोगों को ‘कि आटा पहले या डाटा पहले’ कहते सुना होगा, लेकिन इतिहास गवाह है कि तेज गति से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है। जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों और गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, समाज में सुविधाएं बढ़ाता है और समाज को जोड़ता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है और लोगों का जीवन आसान बनाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास को भी गति देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्ररक्षा के लिए राणा प्रताप के शौर्य, भामाशाह के समर्पण और वीर पन्नाधाय के त्याग की गाथाएं, इस मिट्टी के कण-कण में रची-बसी हैं। अपनी विरासत की इस पूंजी को हमें अधिक से अधिक देश-दुनिया तक ले जाना आवश्यक है। इसलिए आज भारत सरकार अपनी धरोहरों के विकास के लिए अलग-अलग सर्किट पर काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक हाईवे से जोड़ने में जुटी है। 2014 से पहले देश में जिस गति से नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा था, अब उससे दोगुनी तेजी से काम किया जा रहा है।

उन्‍होंने आगे कहा कि नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था। ये आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान के विकास से देश का भी विकास होगा। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी गति देता है। हम आने वाले 25 साल में विकसित भारत के संकल्प की जब बात करते हैं तो उसके मूल में यही इंफ्रास्ट्रक्चर एक नई ताकत बनकर उभर रहा है। आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बने हैं। अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *