Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 23 राज्यों में आज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज राजस्थान में आंधी, गरज के साथ बिजली सहित बारिश और ओले गिरने की संभावना है। कई जगहों पर हवा की रफ्तार 50-60 किमी. प्रति घंटे की रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और केरल में भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते है। आईएमडी ने यूपी समेत राजस्थान और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे तापमान में भारी गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से आई नमी के कारण मौसम के मिजाज में यह बदलाव आया है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।