Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन हम सभी देशवाशियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।’
आपको बता दें कि पीएम मोदी सुबह करीब 7.30 बजे नए संसद भवन पहुंचे। वही पीएम मोदी भवन के द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद, वह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूजा के लिए बैठे। उद्घाटन समारोह के दौरान, पीएम मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की चेयर के पास ऐतिहासिक राजदंड़ ‘सेंगोल’ स्थापित किया, और तमिलनाडु के विभिन्न अधिनामों के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी ‘सेंगोल’ के सम्मान में दंडवत हो गए।
वहीं पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इसके बाद कई धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, हिंदू, सिख, ईसाई, इस्लाम समेत कई धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं।
बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। जिसे टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य आराम से बैठ सकेगें।