J&K: जम्मू-कश्मीर के कठुआ समेत 16 छोटे रेलवे स्टेशन होगें वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस

Jammu Railway News: सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर के रेलवे स्‍टेशनो की सुरक्षा को अब और भी कड़ी करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में फिरोजपुर मंड़ल के अधीन आने वाले जम्मू संभाग के 16 रेलवे स्टेशनों को वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जा रहा है।

बता दें कि रेलवे टेल द्वारा यह कार्य निर्भय फंड के तहत किया जा रहा है। जम्मू संभाग के कठुआ, विजयपुर, बाड़ी ब्राह्मणा सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे। हर तीन स्टेशन का एक संयुक्त कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यहां से स्टेशन प्लेटफार्म की हर गतिविधियों पर आरपीएफ की नजर रहेगी। वहीं उत्तर रेलवे ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। जनवरी 2024 तक रेल टेल ने सीसीटीवी लगाने के कार्य को पूरा करने का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर मंडल के अधीन 169 स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में एनएसजी छह श्रेणी के 27 और एनएसजी श्रेणी के तीन यानी कुल 30 रेलवे स्टेशन हैं। जम्मू संभाग के 16 रेलवे स्टेशनों को सिस्टम से लैस किया जा रहा है। बाड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर, मजालता सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज कम होते हैं। शरारती तत्वों और नशा करने वालों का स्टेशन के आसपास जमावाड़ा रहता है। अब सीसीटीवी के लगने से स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *