Weather update: भारत में मानसून ने दस्तक दे दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक केरल में दस्तक के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले हफ्ते तक इसके उत्तर भारत में भी एंट्री करने की आंशका जताई जा रही है। दरसल, एक जून तक केरल में आमतौर पर मानसून आ जाता है, लेकिन इस वर्ष एक हफ्ते देरी से कल मानसून ने केरल के तट पर दस्तक दी। आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मानसून के पूर्वोत्तर राज्यों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश में पांच दिन की देरी से इस साल 20 जून के बाद मानूसन के आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बारिश का इंतजार एक हफ्ते के अंदर खत्म हो सकता है। इसके अलावा राजस्थान में आठ दिन देरी से जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की उम्मीद है।
वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजोय के बारे में आईएमडी कहा कि अरब सागर में एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। उम्मीद है कि यह कुछ समय के लिए उत्तर की ओर बढ़ेगा जिसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर अपनी दिशा बदल देगा। अगले दो दिनों में लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून आने में देरी चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है। मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन सप्ताह में बारिश शुरुआती कमी की भरपाई कर देगी।
केरल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी
केरल में मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने केरल नौ जिलों में यलो व कोझिकोड में में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 से 20 सेमी बारिश और यलो अलर्ट में 6 से 11 सेंटीमीटर बारिश होती है। वहीं, केरल में कई जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।