Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

Cyclone Biparjoy Update: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर एक बजे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी मिली है कि समीक्षा बैठक में आपदा और राहत कार्यों से एजेंसियां और एनडीआरएफ से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

मालूम हो कि चक्रवात बिपरजॉय गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्‍दील हो गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात सरकार NDRF और SDRF के टीमों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है तथा छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित करेगी। तूफान तटीय क्षेत्र में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *