Vastu Tips: घर के दरवाजे पर इन चीजों के होने से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

Vastu Tips: वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक घर के अंदर-बाहर रखी हर चीज का शुभ-अशुभ महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो कि गलत दिशा या जगह पर रखने से आपके व आपके परिवार के तरक्की में बाधा बन सकती है। वहीं, कुछ चीजों को घर के मुख्य दरवाजे पर रखने से बचना चाहिए। अन्‍यथा आपको असके दुष्‍परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है। लेकिन वहीं वास्‍तु शास्‍त्र में इन दोषों को दूर करने के लिए कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है। जिसे अपनाकर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्‍न कर सकते है। तो चलिए जानते है कि घर के बाहर किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।

कूड़ा-कचरा – घर के मुख्य दरवाजे के बाहर कूड़ा-कचरा डालने से बचना चाहिए। यदि वहां पहले से कूड़ा पड़ा है तो उसे तुरंत हटा लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने से घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लोगों में कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, दरवाजे पर सफाई होने से आपके जीवन सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

जूते-चप्पल – घर के मुख्‍य दरवाजे पर जूते-चप्पल रखना बेहद अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में यदि घर के मुख्य दरवाजे पर चप्पल-जूते रखे होंगे तो मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं। इसलिए हमेशा घर के मुख्‍य दरवाजे को साफ-सुधरा रखने के साथ ही जूते-चप्पल रखने से भी बचना चाहिए।

झाड़ू – वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, झाड़ू के पैर छुए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में रखी झाड़ू में पैर लग जाए तो मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं। जिसके चलते आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है। इसीलिए घर के बाहर झाड़ू रखने की मनाही होती है। घर के बाहर झाड़ू होने से पैर लगने का अंदेशा बना रहता है।

बिजली के तार – घर के बाहर बिजली का खंभा होना भी अशुभ माना गया है। मान्यता है कि घर के बाहर बिजली का खंभा होने से घर की महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ता । वहीं, इसके साथ ही घर की बरकत भी रुक जाती है।

मनी प्लांट – वैसे तो मनी प्लांट का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर इसको लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में निगेटिव शक्तियों का वास होता है। धन-दौलत की भी कमी हो सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *