DRDO Recruitment 2023 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर ने साइंटिस्ट ग्रुप बी पदों पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जो भी उम्मीद्वार डीआरडीओ के इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://drdo.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। भर्ती नोटिफिकेशन 23 मई को जारी हुआ था। आपको बता दें कि डीआरडीओ में साइंटिस्ट ग्रुप-बी के 181 खाली पदों को भरा जाएगा।
आवश्यक योग्यता
साइंटिस्ट बी पद के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच या विषय में बीई/बीटेक/ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही गेट परीक्षा भी पास होना जरूरी है। मैथमेटिक्स के लिए मैथमेटिक्स में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही गेट परीक्षा पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल/इडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है।
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी पदों पर आवेदन करना चाहते है तो अनारक्षित और इडब्लूएस वर्ग के लिए 28 साल, ओबीसी एनसीएल-31 साल, एससी/एसटी के लिए 33 साल है। दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी।