New Delhi: भीषण गर्मी और तपती धूप का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में मानसुन आने से पहले चिलचिलाती धूप और लू लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बता दें कि यूपी के कई जिलों में हीटवेव के कारण लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लू के कारण हुई कई मौतों के बाद केंद्र सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड में आ गई है। तपती धूप और लू के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पूरे देश में लू से बचाव की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में लू से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर मंथन होगा।
बताया गया कि यूपी के बलिया जिले में सरकारी अस्पताल के आंकडों के मुताबिक, 15 जून से 18 जून के बीच लू से कम से कम 68 मरीजों की मौत हो गई। बलिया की तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि मरने वालों में अधिकतर लोग पहले से गंभीर या उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और हीटवेव ने उनकी समस्या को और भी गंभीर बना दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई।