HP ने13th-Gen Intel प्रोसेसर के साथ तीन गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत

Technology: टेक्‍नोलॉजी कंपनी HP ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें HP Victus 16 (2023), Omen 16 (2023) और Omen Transcend 16 शामिल हैं। एचपी के बताये अनुसार, ये तीनों लैपटॉप गेमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले हैं। HP के इन तीनों लैपटॉप 13th-Gen Intel प्रोसेसर के साथ आते हैं। ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4000 सीरीज का GPU दिया गया है। HP के इन गेमिंग लैपटॉप का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Asus ROG गेमिंग लैपटॉप से है।

HP Victus 16 (2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

बताया जा रहा है कि Victus 16 में 16.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके साथ 100 फीसदी RGB कलर गेमट मिलता है। इस लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ GeForce RTX 4060 मोबाइल जीपीय मिलता है। इसमें कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। लैपटॉप में IR थर्मोपाइल सेंसर सपोर्ट है।

Victus 16 (2023) में तीन USB-A पोर्ट, एक टाईप-सी पोर्ट मिलता है जिसके साथ PD का सपोर्ट है। इसमें हेडफोन जैक और मल्टी फॉर्मेट SD मीडिया कार्ड रीडर है। ग्राहकों को एक महीने के लिए Xbox Game पास भी फ्री में मिलता है। इसके साथ 83Wh की बैटरी, 16 जीबी DDR5 रैम, 512 जीबी SSD, HD वेबकैम और डुअल स्पीकर है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।

HP Omen 16 (2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

टेक्‍नो कंपनी के मुताबिक, Omen 16 (2023) काफी हद तक Victus (2023) जैसा ही है लेकिन कुछ डिजाइन थोड़ी अलग है। इसे हेवी गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भी 16.1 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QHD और रिफ्रेश रेट 240Hz है। एचपी ने स्क्रीन के साथ बेहतर HDR और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो का वादा किया है। इसमें फुल एचडी कैम है। इसके अलावा इसमें 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, RTX 4050 GPU, 32जीबी DDR5 रैम, 1 टीबी स्टोरेज है। HP Omen 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है।

HP Omen Transcend 16 (2023)

टेक्‍नो कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Omen Transcend 16 (2023) एक हल्का लैपटॉप है। इसमें GeForce RTX 4070 सीरीज के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा HP Omen Transcend 16 लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर सपोर्ट है। इसका कुल वजन 2.1kg है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 97Wh की बैटरी है और इसमें भी कूलिंग सिस्टम है। इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, Wi-Fi 6e का सपोर्ट है। HP Ome Transcend 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये रखा गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *