Horoscope: जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो रही है। इस साल का सावन दो महीने तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, मलमास का एक अतिरिक्त महीना जुड़ने से यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इसलिए इस साल सावन 4 जुलाई को शुरू होगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा। सावन का महीना कई राशि के जातकों के लिए शुभ तो कुछ राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरा रहेगा। तो आइए जानते हैं कि इस बार सावन के महीने में किन राशि के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा।
वृषभ राशि
ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए इस बार का सावन मास परेशानियों भरा रह सकता है। इस महीने वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। परिवार की जिम्मेदारियों के चलते मानसिक तनाव हो सकता है। व्यापार में भी उतार चढ़ाव बना रहेगा।
कन्या राशि
ज्योतिष बताते हैं कि कन्या राशि के जातकों के व्यवसाय में सावन के महीने में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आप व्यापार में घबराकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। अचानक कार्यक्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आपको परेशान कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी इस बात का फायदा उठा सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए भी सावन का महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यर्थ की भागदौड़ से बचें। व्यवसाय में आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस महीने कार्यक्षेत्र में टीमवर्क करने से लाभ की जगह नुकसान ज्यादा होगा।
मकर राशि
सावन के महीने में मकर राशि के जातकों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान धन खर्च करते समय थोड़ा नियंत्रण रखें। किसी भी प्रकार के निवेश में जल्दबाजी न करें। दांपत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कुंभ राशि
सावन के महीने में कुंभ राशि के जातकों स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। व्यावसायिक मामलों में भी आपको विरोधियों से दो चार होना पड़ सकता है। आपके प्रतिद्वंदी आपके व्यापार को नष्ट करने का पूरा प्रयास कर सकते हैं।