Sony WF-C700N: IPX4 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Sony का नया ईयरफोन

Gadget: टेक्‍नो कंपनी सोनी ने अपने नए ईयरफोन Sony WF-C700N को पेश कर दिया है। Sony WF-C700N के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) मिलता है।  ईयरफोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें कॉलिंग के दौरान बेहतर कॉल क्वालिटी मिलेगी। इसके साथ ही Sony WF-C700N की बैटरी को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Sony WF-C700N को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है।

कीमत
Sony WF-C700N की कीमत की बात करें तो इसे 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 15 जुलाई से सोनी के रिटेल स्टोर से होगी। Sony WF-C700N को ब्लैक, लावेंडर, सेज ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
Sony WF-C700N को 5mm के ड्राइवर के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसके साथ ANC और एंबियंट न्वाइज मोड मिलता है। इसमें 360 रियलिटी ऑडियो मिलता है और साथ ही Sony 360 स्पेशियल साउंड पर्सोनलाइजर एप का सपोर्ट मिलता है। सोनी का यह ईयरबड्स Sony के डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट (DSEE) को सपोर्ट करता है।
Sony WF-C700N के साथ डुअल कनेक्टिविटी भी मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलता है और गेमिंग के लिए लो लैटेंसी सपोर्ट भी मिलता है। Sony WF-C700N के साथ विंडोज 11 और विंडोज 10 का भी सपोर्ट है। इसमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक भी हैं।

Sony WF-C700N TWS की बैटरी की बात करें तो इसे लेकर 7.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है जिसे लेकर सोनी ने दावा किया है कि 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 1 घंटे का बैकअप मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *