Relief from inflation: केंद्र सरकार का बड़ा कदम, 14 जुलाई से सस्ता मिलेगा टमाटर

New Delhi: टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने महंगाई को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार यानी 14 जुलाई से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह निर्देश दिया है। बयान के अनुसार, केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) को प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरण के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है। इसके अलावा जुलाई में मानसून के चलते आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *