kupwara encounte: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षाबलो ने नियंत्रण रेखा पर आंतकी घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए दो दहशतगर्दो को मार गिराया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के फिराक में है, जिसके लिए वो लगातार एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश में लगे है। वही भारतीय सुरक्षाबल भी पूरी करह से कमर कसे हुए है और इन दहशतगर्दो को मुहतोड़ जवाब देते हुए इनके हर कोशिश को नाकाम कर रही है।
सुत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में बुधवार को कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास अलर्ट सैनिकों ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। वहीं भारतीय सेना के अनुसार, दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि कल दिन मंगलवार को भी भारतीय सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था। जबकि इसकेअलावा भी सोमवार को भी दो आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था।