Gyanvapi case update: हाईकोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की सर्वे के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई की गई। हालांकि इस मामले में कल फिर सुनवाई की जाएगी। जबकि ज्ञानवापी से जुड़ी अन्य मामलों की याचिकाओं पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। कोर्ट ने इन मामलों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और कोर्ट 28 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमिटी ने रिवीजन पिटीशन दाखिल की थी। मस्जिद कमिटी की याचिका में 21 जुलाई को आए जिला जज के फैसले को रद्द किए जाने और अंतिम फैसला आने तक इस पर रोक लगाए जाने की गुहार लगाई गई थी। इस पर मंगलवार को ही सुनवाई करने का आग्रह किया गया था।
आपको बता दें कि यह मामला अप्रैल 2021 से चल रहा है। 27 महीने 13 दिन में तीन आदेश पारित हुए और उनपर रोक लगी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मई 2023 को ज्ञानवापी स्थित वजूखाना में मिली शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश दिया था। आठ अप्रैल 2021 को वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश एएसआई को दिया था। सर्वे का काम शुरू होने से पहले ही सितंबर 2021 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी। अब जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे आदेश दिया था। वहीं, इस पर कल सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी।