HPSSC: SIT की सख्त कार्रवाई, मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में तीन के खिलाफ FIR दर्ज

HPSSC Paper Leak: मार्केटिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 के तहत हुई लिखित परीक्षा और मार्केटिंग सुपरवाइजर के 12 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामलें में कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उसके बेटे नितिन आजाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि पेपर लीक मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के विशेष जांच दल को पर्याप्‍त सबूत मिलने पर मंगलवार को डॉ. जितेंद्र समेत तीनों लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। एसआईटी की ओर से यह 11वीं एफआईआर दर्ज हुई है। पूर्व में दस विभिन्न एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इनमें पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके दो बेटे, आयोग के दो चपरासी और दो दलालों समेत कुल 25 लोग नामजद हैं।

 

इस भर्ती परीक्षा में आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद मेरिट सूची में पांचवें रैंक पर था। पोस्ट कोड 977 के तहत प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शिमला-2 विभाग में मार्केट सुपरवाइजर (अनुबंध के आधार पर) 12 पदों को भरने के लिए मई 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस विज्ञापन के जवाब में 2427 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1267 आवेदनों को लिखित परीक्षा के लिए अंतिम रूप से स्वीकार किया गया। लिखित परीक्षा 28 अगस्त 2022 को हुई। इसमें 726 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 541 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा की योग्यता के आधार पर 41 उम्मीदवारों को पात्रता के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। बाद 15 नवंबर 2022 को आयोग ने इन पदों का अंतिम परिणाम जारी किया। उधर, एसपी विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने कहा कि पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मामला दर्ज हुआ है। मामले की आगामी जांच चल रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *