Amit Shah: गृहमंत्री ने दी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि, कहा- पीएम मोदी के नए नवाचारों से पूरा होगा उसका सपना

Home Minister Amit shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्‍होंने ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम: मेमोरीज नेवर डाई’ पुस्तक का विमोचन किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित ककरते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘इंडिया 2020: विजन फॉर द न्यू मिलेनियम’ पुस्तक में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के विकास के रोडमैप को रेखांकित करने का काम किया। उन्होंने प्रमुख रूप से तीन बातें कहीं- भारत को अपनी क्षमता पहचानना होगा, प्रौद्योगिकी आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करना होगा और कृषि-उद्योग तथा शहर-गांव के बीच संतुलित विकास सुनिश्चित करना होगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे छात्रों और उनके स्टार्टअप के लिए अंतरिक्ष विज्ञान में अवसर खुले हैं। मेरा मानना है कि एपीजे अब्दुल कलाम का अंतरिक्ष विज्ञान का सपना पीएम मोदी के नए नवाचारों के कारण पूरा होगा और भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *