Lokmanya tilak award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में पुणे के दौरे पर है। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर में भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोकमान्य तिलक को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दस दौरान कार्यक्रम में शरद पवार, राज्यपाल, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज पुणे में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। मोदी पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लीनिक स्टेशन तक है। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी।