Agra news: शिव मंदिर की गिरी छत, मलबे में दबी पूजा कर रहीं कई महिलाएं, एक की मौत

Agra accident today: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र में सोमवार को शिव मंदिर परिसर में बने कमरे की छत गिर गईं। जिससे मंदिर में पूजा का रही कई महिलाएं छत के मलबे तले दब गई। वहीं एक महिला की मौत की भी खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छत का मलबा हटाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सावन महीने के पांचवे सोमवार के दिन राधे वाली गली स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी तभी शिव मंदिर परिसर के कमरे की छत अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंदिर में पूजा कर रहे बारह  से अधिक लोग दब गए। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने पुलिस को  इस हादसे की सूचना दी। और मलबा हटाना शुरू कर दिया। फिलहाल कई लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। वही अभी भी कई लोगों के दबे होने की संभावना है।

ये भी पढ़े:- JP Nadda: फरीदाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष, सीएम खट्टर ने किया जोरदार स्वागत

इस घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया है। वहीं हादसे में एक महिला की मौत की सुचना मिली है। जिसकी पहचान ज्‍योति के रूप में हुर्इ। बताया जा रहा है कि बारिश में पानी की वजह से मंदिर परिसर में बने कमरे की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हो गया।

ये भी पढ़े:- ISRO Recruitment: इसरो में नौकरी पाने का है सपना, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *