UP NEET UG Counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGMET), उत्तर प्रदेश ने राज्य में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त, 2023 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार पहले राउंड में अपनी सीट पक्की नहीं कर सके है, वे यूपी नीट यूजीकाउंसलिंग के दूसरे राउन्ड में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in से रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
जारी शेड्यूल अनुसार, राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. दूसरे राउंड के लिए उम्मीदवार 18 अगस्त को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 19 अगस्त तक सिक्योरिटी मनी का भुगतान करना होगा। दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी की जाएगी। वहीं च्वाइस फाइलिंग प्रोसेस 21 अगस्त से चालू होंगे। राउंड 2 के सीट आवंटन का रिजल्ट 25 या 26 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को दूसरे राउंड की काउंसलिंग में सीट आवंटित किए जाएंगे, उन्हें 28 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। नया सत्र 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा।