UP: 21 पुलिसकर्मी सीएम वीरता पदक से होंगे सम्मानित, विकास दुबे के भतीजे अमर को ढेर करने वाले भी शामिल

Lucknow: यूपी में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहसिक कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पुरस्‍कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इन पुलिसकर्मियों में कानपुर के बिकरू काण्ड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को ढेर करने वाले चार पुलिसकर्मी भी शामिल है।

अमर दुबे के एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाने वाले हमीरपुर के निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी पंकज कुमार व कप्तान सिंह को सीएम वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्पेशल टास्क फोर्स से आरक्षी विकास कुमार व उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चौहान, अजय कुमार चौधरी तथा आरक्षी हरिओम सिंह को मुख्यमंत्री का वीरता प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

वहीं कौशाम्बी के निरीक्षक संत शरण सिंह, मथुरा के निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक धीरज कुमार गौतम, राकेश यादव, नीरज भाटी, दीपक कुमार तिवारी, अभिसूचना मुख्यालय के निरीक्षक अवनींद्र कुमार पांडेय, एटीएस के निरीक्षक सुधीर कुमार उज्जवल, एटीएस के आरक्षी मनोज चौहान, पीएसी के मुख्य आरक्षी सोबराती अंसारी,आरक्षी अनुराग मौर्य, रोहित कुमार और अंकित कुमार को सीएम के प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।

गोरखनाथ मंदिर पर हमले की विवेचना करने वाले अधिकारी भी होंगे सम्‍मानित

वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विवेचना के लिए उत्‍तर प्रदेश के दस पुलिस अफसर गृहमंत्री के पदक से नवाजे जाएंगे। इनमें एडिशनल एसपी पूर्णेंदु सिंह, डिप्टी एसपी संजय कुमार रेड्डी, डिप्टी एसपी गजेंद्र पाल सिंह, डिप्टी एसपी संजय वर्मा, इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, योगेंद्र सिंह, पतिराम यादव, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह शामिल है। इसमें गोरखनाथ मंदिर पर हमले की विवेचना करने वाले अधिकारी भी सम्मानित होंगे। हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तजा को फांसी की सज़ा सुनाई गई है।  मामले की विवेचना करने वाले एटीएस के तत्कालीन डिप्टी एसपी संजय वर्मा और सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को भी गृहमंत्री का पदक से सम्‍मानित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *