Jaipur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती एवं जाट नेता ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी में शामिल होने के लिए ज्योति मिर्धा दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची। बीजेपी कार्यालय में पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में ज्योति को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई और दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का कुनबा का लगातार बढ़ रहा है। ज्योति मिर्धा के पार्टी में आने से पार्टी नागौर में और मजबूत होगी।
बता दें कि ज्योति मिर्धा नागौर की कांग्रेस से सांसद रह चुकी हैं। उसके बाद ज्योति ने 2019 में फिर कांग्रेस के टिकट पर नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वे हनुमान बेनीवाल से हार गईं थी। देश में पंचायतीराज की स्थापना की जन्मभूमि रहा नागौर जिला जाट बाहुल्य है। यहां की राजनीति में नाथूराम मिर्धा का खासा दबदबा रहा है। राजस्थान में जाट राजनीति के गढ़ रहे नागौर में आजादी के बाद से ही अधिकांश समय कांग्रेस का कब्जा रहा है। नाथूराम मिर्धा नागौर से छह बार सांसद रहे थे। बचपन ही घर में राजनीतिक माहौल देखकर पली बढ़ी ज्योति ने पहली बार वर्ष 2009 में पहला चुनाव लड़ा था। नागौर की जनता ने ज्योति को भारी मतों से जीताकर लोकसभा भेजा था।