International Daughter’s Day: आज है अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस, इन शुभ संदेशो से बेटियों को फील कराएं स्पेशल

International Daughters Day 2023 Wishes Quotes:  हिंदू धर्म में बेटियों को लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है. जिन घरों में बेटियां होती है उन घरों में चहल पहल और खिलखिलाने की आवाजें सदैव गूंजती रहती हैं. कहा जाता है कि जिस प्रकार से घर की शोभा रंगोली या अल्पना बढ़ाती है, उसी तरह बेटियां परिवार की शोभा और मान होती हैं.

आपको बता दें कि हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के रूप मनाया जाता है. इस साल 24 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस को मनाने का मुख्‍य तोर पर लक्ष्‍य बेटियों की चाह न होने पर भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे आपराधिक कार्यो को रोकने का एक प्रयास है. ऐसे में बेटियों को बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में खास दिन मनाते हैं. अपनी लाडली से प्यार करते हैं तो उन्हें आज के लिए कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस कराएं. आइए जानते है वो शुभ संदेशो के बारे में…

 

बेटी के बिना जीवन है सूना,
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना;
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 

 

बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है
जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है
उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है
साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 

सितारों को छूना, मंजिल को पाना
बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं
लाडो हम साथ हैं तेरे,
अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 

 

बेटी का सपना ऊंचा उड़ने का
अपने सपनों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने का
लाडो, हम साथ खड़े हैं हमेशा
बिटिया के सपनों को पूरा करने का वादा हम करते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *