Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा दौरे पर हैं. बता दें कि सीएम योगी ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटो जीपी रेस देखने के लिए पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की. मोटो जीपी रेस देखने को बाद सीएम योगी किसानों से भी बातचीत करेंगे.
यहां सीएम योगी बीआईसी पर निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ सहित अन्य टीम के साथ मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा. मंत्रियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के मुख्य प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जाएंगे.
विजेता राइडर को देंगे पुरस्कार
सीएम योगी आदित्यनाथ 3:45 बजे तक जीबीयू में रहेंगे. जीबीयू में बौद्ध प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 3:45 बजे बजे सीएम हेलीकॉप्टर से बीआईसी के लिए उड़ान भरेंगे. बीआईसी पर वह मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने के साथ ही विजेता राइडर को पुरस्कृत करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे सीएम योगी गाजियाबाद हिंडन बेस के लिए रवाना हों जाएंगे.