Jharkhand: स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए झाड़ू लगाया. इसी क्रम में सचिव डा. मनीष रंजन, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम एवं नियोजन, खनन विभाग के साथ सहयोगी संस्था सिनी टाटा ट्रस्ट, पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कांके जलाशय एवं पार्क में श्रमदान सयुक्त सचिव इंद्र देव मंडल, उप निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के नेतृत्व में किया गया.
श्रमदान कार्यक्रम में निदेशक विस्वा अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता रांची ईस्ट, वेस्ट, एस.बी.एम सेल से नितिन कुमार, आजाद खान, सिनी टाटा ट्रस्ट से अश्वनी कुमार, यूनिसेफ से प्रवीण कुमार, श्रेया त्रिपाठी, संजय पांडे, पिरामल फाउंडेशन से विप्लव संकर अपनी टीम सहित व अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे. श्रमदान के उपरांत विश्वा सभागार, रांची में जल सहिया दीदियो का एस.बी.एम कार्यक्रम के संबंध में ओरिएंटेशन किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया.